शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
रामपुर: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजे ज्ञापन में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि शिक्षकों की मांगो पर विभाग कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। 2004 बैच के शिक्षकों की जीपीएफ कटौती तथा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण पर आए शिक्षकों की पदोन्नति अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने समायोजित शिक्षकों का शीघ्र सत्यापन कराके वेतन दिलाने तथा रसोईयों का मानदेय शीघ्र भु्गतान कराने की मांग की। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महामंत्री मुजफ्फर अली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह, मनोज कुमार, विजय कुमार, ज्ञानप्रकाश, संगीता गौतम, रजनीश, सुनीता अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, र¨वद्र आर्य, प्रेमपाल आदि ने हस्ताक्षर किए।
साभार : दैनिक जागरण
साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments