महराजगंज : ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्य के मतगणना हेतु सीडीओ महराजगंज के निर्देशन में सभी आरओ तथा एआरओ को प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि 13 दिसम्बर को मतगणना प्रातः 7 बजे से शुरू होगी। सभी मतगणना कर्मी प्रातः छह बजे तक मतगणना केन्द्र पर उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों के आने-जाने, प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर सौ-सौ लोगों के लिए रात्रि में ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। सबसे पहले पंचायत सदस्यों की गणना की जाएगी उसके बाद ग्राम प्रधान पद के लिए गणना होगी।
साभार : 'अमर उजाला' एवं 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments