रामपुर निज संवाददाता
समायोजित शिक्षकों अब फटाफट भुगतान करने में बेसिक शिक्षा विभाग जुट गया है। वेतन के साथ ही अब एरियर भुगतान के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक शिक्षकों को ड़ेढ़ से दो लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा। जनपद में दो हजार शिक्षामित्रों का समायोजन कर सहायक अध्यापक बना दिया गया है। पहले चरण में 485 शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया था, जिन्हें वेतन नियमित दिया जा रहा था, लेकिन हाईकोर्ट से समायोजन निरस्त किए जाने के बाद वेतन रोक दिया गया था। इन्हें जुलाई तक का ही वेतन दिया गया था। अब इन्हें दिसंबर तक का वेतन एरियर के रूप में दिया जाएगा। दूसरे चरण में डेढ़ हजार शिक्षामित्रों को समायोजित किया गया था, जिन्हें मई से वेतन दिया जाना था। प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराने के बाद अगस्त का वेतन दिए जाने की तैयारी थी, लेकिन समायोजन निरस्त होने से इनका वेतन भी रोक दिया था। अब अगस्त का वेतन दिए जाने की तैयारी की जा रही है। वह भी सभी को नहीं। शासन का आदेश मिलने के बाद बीएसए एसके तिवारी ने भी वेतन को हरी झंडी दे दी है। लेखाधिकारी को वेतन जारी करने के लिए लिखा है। साथ ही अब तक का एरियर भी दिया जाना है।
अगस्त के वेतन में साढ़े चार सौ नाम और शामिल :
अगस्त का वेतन एक हजार समायोजित शिक्षकों को दिया जा रहा था। इन्हीं की फीडिंग हो सकी थी, लेकिन अगस्त से अब तक बेसिक शिक्षा विभाग को 447 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन और प्राप्त हो गया है।
No comments:
Write comments