- डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बनी कार्यक्रमों की रूपरेखा
- अधिकारियों को दिए गए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
उरई। जिलाधिकारी रामगणोश ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की
तैयारियों को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और डीएम ने निर्देश दिए
कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी
जाएं। किसी तरह की भी कोई खामियां न मिलने पाए। कोई भी कमीं मिली तो
संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी रामगणोश ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए कहा कि 26 जनवरी को सुबह सात से पूरे शहर में मुख्य मार्गाें से होकर प्रभातफेरी निकाली जाएगी और 7.30 बजे नगर में महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।
इसके बाद साढ़े आठ बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर झंडारोहण किया जाएगा। 9.30 बजे वह पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेंगे तथा 10 बजे सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा।
10.30 बजे गांधी चबूतरा ठढ़ेश्वरी मंदिर में रामधुन का आयोजन किया
जाएगा और 11 बजे साइकिल दौड़ तथा मलिन बस्तियों में सफाई के साथ ही
मिष्ठान वितरण किया जाएगा। 1.30 बजे स्कूलों में छात्र छात्रओं की वाद
विवाद प्रतियोगिता और दो बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया
जाएगा। पांच बजे से जीजीआईसी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया
जाएगा।
बैठक में एसपी एन कोलांची, उपजिलाधिकारी एबी सिंह, एसडीएम कोंच संजय कुमार, जालौन प्रेमचंद्र सहित तमाम अधिकारी व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान

No comments:
Write comments