लखनऊ में प्राथमिक शिक्षक उठाएंगे वसूली का मुद्दा
रामपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर कहा है कि नए शिक्षकों से ज्वाइनिंग के नाम पर वसूली की जा रही है, जिसका मुद्दा लखनऊ में 16 जनवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में उठाया जाएगा। शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें शिक्षकों से वसूली का मुद्दा उठाया गया। शिक्षकों ने कहा कि मिलक में कुछ रोज पहले नए शिक्षकों की तैनाती की गई थी, जिनकी पूरी प्रक्रियार जिला स्तर पर ही करा ली गई थी। शिक्षकों को ज्वाइनिंग रिपोर्ट डाक से भेजना थी, लेकिन खंड शिक्षाधिकारी शिक्षकों को परेशान कर रहे हैं। इन्हें फाइल बनाने के नाम पर डाराया-धमकाया जा रहा है। वसूली की जा रही है, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है। अब शिक्षक वसूली के मुद्दे को लखनऊ में 16 जनवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में उठायेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, रवेन्द्र गंगवार, देवेन्द्र सिंह, दिलशाद वारसी, रीता सक्सैना, सुरेश सक्सैना, हरिराम दिवाकर, सईदुज्जफर रहमानी, अब्दुल अलीम खां, छत्रपाल सिंह यादव, आसिफ आदि शामिल रहे। अध्यक्षता शकुंतला लोधी ने और संचालन जिला मंत्री आनंद गुप्ता ने किया।
No comments:
Write comments