महराजगंज : संयोजक एवं सह संयोजक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के पत्र का सन्दर्भ देते हुए बीएसए महराजगंज ने सभी बीईओ को पदोन्नति प्राप्त सभी शिक्षकों की सत्यापित सूची जिन्हें विभागीय नियमों के आलोक में 17140 मूलवेतन देना अनुमन्य किया जाना है, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, महराजगंज कार्यालय में अविलम्ब प्रेषित करने का निर्देश दिया है।
No comments:
Write comments