अब 25 जनवरी को खुलेंगे जिले के स्कूल
रामपुर : कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी ने 21 जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे, किन्तु सर्दी का असर कम नहीं हुआ। गुरूवार को तो और अधिक ठंड महसूस की गई। सर्दी का यह प्रकोप देख अब स्कूलों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 24 जनवरी को रविवार है। लिहाजा, अब 25 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।
साभार : दैनिक जागरण
दो दिन और बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी हैं। अब कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 25 जनवरी को खुलेंगे।
हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी ने आम जनजीवन की रफ्तार धीमी कर दी है। कड़ाके की ठंड का असर स्कूल-कालेज में भी दिखने लगा है। ठंड के मद्देनजर प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक तीन दिन अवकाश की घोषणा की थी। शुक्रवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन गुरुवार को इस सीजन की सर्दी का सबसे ठंडा दिन था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 22 और 23 जनवरी के अवकाश की भी घोषणा कर दी। 24 जनवरी को रविवार है। अब स्कूल 25 जनवरी को खुलेंगे। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी कर दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसके तिवारी ने भी सभी सीबीएसई, आईसीएसई और परिषदीय स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
आदेश बेअसर, कई स्कूल खुले
रामपुर। डीएम के आदेशों की कई स्कूल धज्जियां उड़ा रहे हैं। डीएम ने ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है, लेकिन इसके बाद भी शहर और गांव के कई स्कूल खुल रहे हैं। इसकी वजह से बच्चे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। बच्चे सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने आदेश के बाद भी स्कूल खोलने वाले प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए हैं।
आज से खुलने थे स्कूल, अब 25 जनवरी को खुलेंगे
साभार : अमर उजाला
अब 25 को खुलेंगे आठवीं तक जिले के सभी स्कूल
रामपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी 24 जनवरी तक बढ़ा दी है। इस दौरान कक्षा आठ तक के समस्त स्कूल बंद रहेंगे। कई रोज से शीतलहर का प्रकोप है। खासकर छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें सुबह जल्दी उठकर स्कूल के लिए तैयार होना पड़ता है। इसलिए डीएम ने 19 से 21 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था, लेकिन मौसम ठीक न होने के कारण अवकाश और बढ़ा दिया गया है। अब 22 और 23 जनवरी का अवकाश और घोषित किया गया, जबकि 24 जनवरी को रविवार है। इसलिए स्कूल सोमवार को खुलेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि कक्षा आठ तक के समस्त स्कूल बंद रहेंगे। परिषदीय, माध्यमिक, केन्द्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसइ, मदरसे, आंगनबाड़ी केन्द्र सभी बंद रहेंगे। यदि कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित पाई गईं तो कार्रवाई की जाएगी। उधर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि मदरसा प्रबंधक अलग से आदेश की मांग कर रहे हैं, जिन्हें भी अवकाश के लिए निर्देशित किया जाए।
साभार : हिन्दुस्तान
No comments:
Write comments