टीइटी पास मोअल्लिम उर्दू शिक्षकों ने सीएम को सराहा
जासं, बहराइच : टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक काजीपुरा स्थित डॉ.अरशदउल्ला खान के आवास पर संघर्ष मोर्चा के जिम्मेदार एवं संयोजक नुसरत अली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 3500 उर्दू अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी। बैठक को संबोधित करते हुए नुसरत अली ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि आजाद भारत में उर्दू भाषा के उत्थान एवं विकास का काम केवल सपा सरकार ने किया है जो सराहनीय है। इसलाही ने जिले के सभी टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों की एक बैठक भर्ती प्रक्रिया की रूपरेखा एवं परामर्श के लिए 17 जनवरी को मुसाफिर खाना काजीपुरा में बैठक होगी। शमीम, आसिया बेगम, एजाज अली, शहनाज, अमीन, मुहम्मद सैफ, मुईनुद्दीन, मुबीन आदि रहे।जासं, बहराइच : टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक काजीपुरा स्थित डॉ.अरशदउल्ला खान के आवास पर संघर्ष मोर्चा के जिम्मेदार एवं संयोजक नुसरत अली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 3500 उर्दू अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी। बैठक को संबोधित करते हुए नुसरत अली ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि आजाद भारत में उर्दू भाषा के उत्थान एवं विकास का काम केवल सपा सरकार ने किया है जो सराहनीय है। इसलाही ने जिले के सभी टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों की एक बैठक भर्ती प्रक्रिया की रूपरेखा एवं परामर्श के लिए 17 जनवरी को मुसाफिर खाना काजीपुरा में बैठक होगी। शमीम, आसिया बेगम, एजाज अली, शहनाज, अमीन, मुहम्मद सैफ, मुईनुद्दीन, मुबीन आदि रहे।
No comments:
Write comments