जासं, बहराइच/कैसरगंज : बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने तथा छात्रों एवं अभिभावकों की विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बीआरसी भवन कुंडासर कैसरगंज पर प्राइमरी व जूनियर अध्यापकों की बैठक व शिक्षा उन्नयन गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह तथा संचालन सूर्य विक्रम सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत सिंह मौजूद रहे। 1बीएसए ने बताया कि अध्यापकों व अभिभावकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए दो हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा तथा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देनी होगी, जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके। शिक्षकों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रदूषण संबंधित मॉडल सराहा गया। बीएसए ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। शिक्षकों से मॉडल से संबंधित प्रश्न भी पूछे। बीइओ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फारूक अहमद, नौरंग सिंह, संतोष सिंह, रियाज अहमद, मास्टर रफीक, सलमा बेगम, बनमाली शर्मा आदि रहे। दूसरी ओर फखरपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। बीएसए ने कहा कि किसी भी कीमत पर विद्यालयों में बच्चों की कमी और अध्यापकों की अनुपस्थिति क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर एबीआरसी नरेंद्र चौहान, संजय चौहान, जनकराज सिंह, चंद्रिका प्रसाद शुक्ल, जिलेदार वर्मा, मधुलिका चौधरी आदि रहे।
No comments:
Write comments