फतेहपुर : अंगूठा टेक इंसान भी पढ़ना लिखना सीख सके, इसके लिए ग्राम सभा स्तर पर लोक शिक्षा केन्द्रों का संचालन किया गया है। लेकिन केन्द्रों में प्रेरकों की गैर हाजिरी व विभागीय तौर पर प्रेरकों शिकंजा न कसने के कारण केन्द्रों में ताले लटक रहे हैं। बीएसए विनय कुमार ने इन केन्द्रों को भरपूर ऊर्जा से संचालित करने का प्रयास शुरू किया है। अब हर केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
शुक्रवार को ब्लाक समन्वयक भिटौरा अनुपम शर्मा ने आधा दर्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें तीन केन्द्र बंद पाए गए। इनके मानदेय कटौती की संस्तुति के साथ ही प्रेरकों को नोटिस जारी की गयी है। सुबह करीब दस बजे श्री शर्मा रारा स्थिति केन्द्र पहुंचे, यहां पंजीकृत किए गए निरीक्षर और नव साक्षरों की पड़ताल की। इस दौरान प्रेरक उमा देवी व रमेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह ढकौली, केवई, मलाका के केन्द्रों में पहुचे, लेकिन इन केन्द्रों में प्रेरक बिना किसी पूर्व सूचना के गायब मिले। इस स्थिति पर नाराजगी जताकर अपनी आख्या जिला समन्वयक कुलदीप गंगवार को सौपी। श्री गंगवार ने बताया कि बिना सूचना के गायब प्रेरकों का मानदेय में कटौती की जाएगी। इसके साथ सभी नोटिस जारी की गयी है कि सुधार न होने पर इनके स्थान पर नए प्रेरकों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी ब्लाकों में खंड प्रेरकों के जरिए लोक शिक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराकर काम न करने वाले प्रेरक नौकरी से बाहर किए जाएंगे।
No comments:
Write comments