शिक्षक के निधन पर शोक
रामपुर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ओर से आयोजित शोकसभा में शाहबाद के नंदगांव में तैनात रहे समयाोजित शिक्षक दिनेश कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, कमर इस्हाक, सुभाष कुमार, रामबहादुर, अंजुम स्नेही, महेंद्र सिंह, सुखलाल आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से दिनेश के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, अवधेश मिश्रा, अनुसेंद्र चौहान, वीर सिंह, नवीन कुमार, जहांगीर आलम रहे। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की शोकसभा में भी शिक्षकों ने दिनेश के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान कहा कि समायोजित शिक्षक वेतन न मिलने से परेशान था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments