DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Sunday, January 17, 2016

अभिनव विद्यालयों में भी ‘जुगाड़’ से होगी पढ़ाई, निदेशक ने शिक्षकों को संबद्ध करने का दिया आदेश, शिक्षकों की भर्ती करने की जगह आजमाया कामचलाऊ उपाय

📌     शिक्षकों की भर्ती के लिए साल भर पहले मांगा विज्ञापन फिर किया निरस्त

लखनऊ। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राजकीय हाईस्कूलों की तर्ज पर अब एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र-2016-17 में समाजवादी अभिनव विद्यालयों की पढ़ाई भी जुगाड़ से शुरू की जाएगी। इसकी वजह है अब तक शिक्षकों की भर्ती न होना। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने इन विद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति करने की जगह राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को संबद्ध कर पढ़ाई शुरू कराने का फरमान जारी किया है।


ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई है। इनमें से लगभग सभी का निर्माण पूरा हो चुका है। राज्य सरकार ने इन मॉडल स्कूलों में से प्रत्येक मंडल में से एक-एक (कुल 18) मॉडल विद्यालयों को समाजवादी अभिनव विद्यालय योजना के नाम से चलाने का निर्णय लिया है। राजधानी में मोहनलालगंज के मॉडल स्कूल करौरा सहित सभी 18 मॉडल स्कूलों को नए शैक्षिक सत्र से संचालित किया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता लेने की कार्रवाई भी तेजी से चल रही है। लेकिन अप्रैल से शुरू होने वाले इन विद्यालयों में पढ़ाई के लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को संबद्ध किया जाएगा।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2011 में 252, 2012 में 318 तथा उसी साल दिसंबर में 449 राजकीय हाईस्कूल खोले गए थे। करीब एक साल तक ज्यादातर विद्यालयों में एक और दो शिक्षकों को संबद्ध कर पढ़ाई शुरू कराई गई थी।प्रत्येक विद्यालय में संबद्ध होंगे सात शिक्षक, एक लिपिकप्रत्येक समाजवादी अभिनव मॉडल विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक प्रति अनुभाग अधिकतम 35 छात्र तथा इससे आगे की कक्षाओं में प्रति अनुभाग अधिकतम 40 छात्र के अध्ययन की सीमा निर्धारित की गई है।


इन कक्षाओं में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से शुरू कराए जाने के लिए अस्थायी तात्कालिक व्यवस्था के अनुसार प्रति विद्यालय सात सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) तथा एक लिपिक की व्यवस्था सम्बद्धतीकरण के जरिए की जाएगी। शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियमित व्यवस्था होने तक समाजवादी अभिनव मॉडल विद्यालयों में अस्थायी तात्कालिक व्यवस्था के तहत राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों को संबद्ध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ~ अमर नाथ वर्मा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा


नए शैक्षिक सत्र से शुरू होगी व्यवस्था
समाजवादी अभिनव मॉडल विद्यालयों में पढ़ाई के लिए संबद्ध किए जाने वाले शिक्षकों को नए शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही 28 मार्च तक संबंधित विद्यालय में पहुंचना होगा। उसके बाद उन्हें विद्यालय संचालन की कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। जिससे विद्यालय में छात्र-छात्राओं का प्रवेश और पढ़ाई समय से शुरू हो सके।मॉडल स्कूलों में भर्ती के लिए पिछले साल ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें चार लाख से ज्यादा आवेदन भी आए। लेकिन जब केंद्र सरकार ने मॉडल स्कूलों के लिए बजट देने से इंकार कर दिया तो शासन ने यह भर्ती प्रक्रिया ही निरस्त कर दी। लिहाजा अभी तक भर्ती इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इनी मॉडल स्कलों में से 18 समाजवादी अभिनव मॉडल स्कूल चुने गए हैं। जिनमें अप्रैल से पढ़ाई होगी।

No comments:
Write comments