तीन हजार शिक्षक कराएंगे बोर्ड परीक्षा
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की भी लगेगी ड्यूटी
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। करीब तीन हजार शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों की सूची मांगी गई है।
यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनी है। बोर्ड की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिले के 82 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार से ज्यादा बच्चे परीक्षा देंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए शिक्षकों को बतौर कक्ष निरीक्षक लगाया जाएगा। तीन हजार कक्ष निरीक्षकों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। विभाग की ओर से माध्यमिक और राजकीय कालेज के शिक्षकों की सूची को अपडेट किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों की सूची मांगी गई है। विभाग से डेढ़ हजार से ज्यादा शिक्षकों की डिमांड की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक माया देवी ने इस संबंध में बीएसए को भी पत्र लिखकर शिक्षकों की सूची तलब की है।
बिना पहचान-पत्र के नहीं होगी एंट्री
रामपुर। परीक्षा केंद्र में तैनात किए जाने वाले कक्ष निरीक्षकों और कर्मियों को पहचान-पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। बोर्ड ने साफ किया है कि बिना पहचान-पत्र के किसी भी शिक्षक और कर्मचारी को एंट्री नहीं करने दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की जाएगी।
No comments:
Write comments