इलाहाबाद:
अब परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को भी शिक्षा का पाठ पढ़ाने की तैयारी है।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर उन्हें बच्चों को पढ़ाने के टिप्स देंगे
ताकि विद्यार्थियों को मेधावी बनाया जा सके। प्रारंभिक पठन कौशल विकास सतत
एवं व्यापक मूल्यांकन कार्यक्रम के दौरान दो चरणों में नगर क्षेत्र के 89
प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को सीपीआई स्थित नगर संसाधन केंद्र पर
चार दिवसीय प्रशिक्षण 13 जनवरी से शुरू होगा। मास्टर ट्रेनर जांह्वी जोशी व
अजय कुमार शिक्षकों का ज्ञान बढ़ाएंगे। नगर खंड शिक्षाधिकारी ज्योति
शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया जाएगा
कि बच्चों को विषय पढ़ाने के बाद उनसे प्रश्न पूछें। इस दौरान उत्तर न देने
पाने वाले विद्यार्थियों को पुन: समझाएं। बच्चों पर नाराज होने के बजाय
उन्हे उदाहरण देकर सहजता से समझाने का प्रयास करें। चित्रों के माध्यम से
गणित के गुणा, जोड़ व घटाना प्रश्नों समझाएं। इस विधा से पढ़ाने पर बच्चों
की समझ ज्यादा विकसित होगी।

No comments:
Write comments