परिषदीय स्कूल खुलने के साथ ही बजेगा फ़ोन
मुरादाबाद कार्यालय संवाददाता
मास्टरजी ने स्कूल खोला कि नहीं। लंच में बच्चों को भोजन मिला कि नहीं। स्कूल यूनिफॉर्म बिना बच्चे स्कूल जाने को मजबूर तो नहीं। इन सब की शिकायत अभिभावक अब एक कॉल में सोमवार से कर सकेंगे। इसके लिए बेसिक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत कर दी है। विभाग की ओर से दो हेल्पलाइन नंबरों की सोमवार से शुरुआत की जा रही है। एक नंबर पर अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे तो दूसरे नंबर पर शिक्षक सेवा संबंधी शिकायतों को दर्ज कराएंगे। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में दो फोन लगाए गए हैं। अभिभावक 0591-2410125 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। वहीं शिक्षकों के लिए 0591-2425526 फोन नंबर की शुरुआत की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुन्ने अली ने बताया कि परिषदीय शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को शासन की ओर से सभी जनपदों को हेल्पलाइन नंबर बनाने का निर्देश दिया गया था। प्रत्येक जिले में कम से कम दो हेल्पलाइन नंबर बनाने के निर्देश दिए गए थे। एक शिक्षकों के लिए और एक अभिभावकों के लिए। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में दो फोन लगवा दिए गए हैं।
No comments:
Write comments