शिक्षामित्र 25 जुलाई को मनाएंगे काला दिवस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ शहीद साथियों को नमन करते हुए 25 जुलाई को पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाएगा। 25 जुलाई 2017 को 1.37 लाख शिक्षामित्र का समायोजन सुप्रीम कोर्ट से निरस्त हुआ था। शिक्षामित्रों का कहना है कि उसके बाद से प्रदेश के शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि इसमें हजारों की संख्या में शिक्षामित्र परिस्थितियों बस काल के गाल में समा चुके हैं। इसी क्रम में संघ द्वारा 25 जुलाई को हर साल की भांति इस वर्ष भी इस दिन को काला दिवस के रूप में मनायेगा।
प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि 25 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शिक्षामित्र एकत्र होकर मृत शिक्षामित्र साथियों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिक्षामित्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी भेजेंगे।
सभी जिलों में प्रांतीय, मंडलीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों में आयोजित किए गए समर कैंप का मानदेय अभी तक नहीं दिया है।
No comments:
Write comments