जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 23 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। नवोदय विद्यालय समिति ने दोनों कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में आवेदन के लिए विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2025-26 में कक्षा 8वीं मे जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही उनकी जन्मतिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 तक (दोनों तारीख शामिल) के बीच होनी चाहिए।
कक्षा 11वीं में आवेदन के लिए विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2025-26में कक्षा 10वीं में आपके जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा IX व XI में रिक्त स्थानों के सापेक्ष प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
🔴 आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23.09.2025
🔴 चयन परीक्षा की तिथि: 07.02.2026
No comments:
Write comments