शिक्षा की गुणवत्ता सुधारें शिक्षक: बीएसए
संवादसूत्र, हुजूरपुर/पयागपुर (बहराइच) : ब्लॉक संसाधन केंद्र बसंतपुर हुजूरपुर में ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार ने की। मुख्य अतिथि बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह रहे। 1बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता व बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही मध्याह्न भोजन एवं विद्यालय की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई सुनिश्चित कर शैक्षिक माहौल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। विद्यालय में नामांकित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। विद्यालय की रंगाई-पुताई के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर शैक्षिक माहौल को आकर्षक बनाएं। बैठक को बीईओ रामकुमार, शिक्षक नेता प्रताप नरायन पाठक, शरदचंद्र, सरजू प्रसाद मिश्र ने संबोधित किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, एबीआरसी बृजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, शिवकुमार यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, वासुदेव विश्वकर्मा, कांती सिंह, नमिता दूबे सहित सभी संकुल प्रभारी व शिक्षक मौजूद रहे।
ब्लाक संसाधन केंद्र पयागपुर में परिषदीय विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर बल दिया। शिक्षकों को कर्तव्य पालन और शासन की मंशानुरूप कार्य करने का पाठ पढ़ाते हुए बीएसए ने मध्याह्न भोजन योजना के नियमित संचालन, विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई, परिसर की स्वच्छता और पाठ्यक्रम के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण की अपील करते हुए आगाह किया कि ऐसा न होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों ने विकास क्षेत्र में शिक्षकों की भारी कमी के चलते कई विद्यालयो के बंद रहने और एकल शिक्षक के सहारे संचालित होने की बात उठाई, जिस पर बीएसए ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। बैठक को बीईओ वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, एमडीएम समन्वयक राकेश मिश्र, शिक्षक बलदेव पांडेय व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एबीआरसी पवन शुक्ल, सर्वेश श्रीवास्तव, शिक्षक केके पांडेय, प्रदीप पांडेय, राजेश मिश्र व देवेंद्र उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments