अधिकारी के आफिस अटैचमेंट की मांग को किया खारिज
पलियाकलां-खीरी। पिछले दिनों शिक्षकों, बीइओ व एबीआरसी के मध्य हुए विवाद को निपटाने का इरादा लिए रविवार को बीएसए डा. ओपी राय पलिया पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने नौरंगपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में दोनों पक्षों के साथ तीन घंटे लंबी बैठक की। जिसके बाद मामला फिलहाल सुलझता नजर आ रहा है। बीइओ ने स्पष्ट किया की शिक्षक या अन्य कोई विभाग की छवि धूमिल करने के बारे में सोचे भी न, जो कुछ हुआ गलत था लेकिन अब उसे खत्म करना ही होगा। गौरतलब हो कि बीइओ के खिलाफ भ्रष्टाचार, धन उगाही जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए उप्र. प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। इसी दौरान विवाद के बीच एबीआरसी अरुण कुमार के साथ मारपीट भी हुई, जिससे विभाग की छवि खराब हुई। इस मामले में बीएसए ने गत दिवस लखीमपुर में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर वार्ता की थी। जिसमें शिक्षकों के एक धड़े का कहना था कि उनकी प्रमुख मांग, यानि बीइओ का तबादला जब तक पूरी नहीं की जाती, धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। ऐसे में रविवार को बीएसए ने नौरंगपुर स्कूल में दोनों पक्षों के साथ वार्ता की। जहां शिक्षकों ने मांग उठाई कि बीइओ का तबादला नहीं हो सकता तो उन्हें आफिस अटैच कर दिया जाए। इस पर बीएसए का कहना था कि शिक्षकों के कहने पर ये बातें तय नहीं की जा सकती, इससे गलत परंपरा जन्म लेगी और सभी अधिकारियों का काम करना मुश्किल हो जाएगा। जोड़ा कि इतना जरूर है कि शिक्षक जो आरोप बीइओ पर लगा रहे हैं उसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी जाए। कमेटी का गठन करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही वह हर बिंदु पर जांच मुकम्मल कर उन्हें रिपोर्ट देगी, जिसके बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा। तब तक लिए उन्होंने शिक्षकों से अपने मूल कार्य पर ध्यान देने को कहा। इसके अलावा संगठन की अन्य मांगों के बाबत उनका कहना था कि इस मामले में बीइओ से वार्ता की, अधिकांश मांगों लगभग पूरी भी हो रही हैं। नए शिक्षकों की सर्विस बुक पर हस्ताक्षर के बाबत उनका कहना था कि यह कार्य प्रगति पर है। बैठक में बीइओ भरत कुमार वर्मा, एबीआरसी अरुण कुमार, समेत संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
No comments:
Write comments