देवरिया: उ.प्र.टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा रविवार को बीआरसी कार्यालय में वर्ष-2011 में उत्तीर्ण एवं 72825 आवेदित अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट में याची बनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष व संयोजक विवेक गुप्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सात दिसंबर एवं 24 फरवरी को याचियों की नियुक्ति का रास्त खुल गया है, जिससे काफी तादाद में सुप्रीम कोर्ट में याची बनाए जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी अभी भी याची बनने वंचित रह गए हैं वह 27 मार्च को अंतिम बार बीआरसी कार्यालय पर सुबह 10 से दो बजे तक उपस्थित होकर याची बन सकते हैं। रविवार को याची बनने वालों में जिला संरक्षक अमिताभ मिश्र, रामकुमार मणि त्रिपाठी, राजीव गुप्त, घनश्याम यादव, दीपक सिंह, बालेंद्र शुक्ल व सत्य प्रकाश मिश्र आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments