जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: परिषदीय स्कूलों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन पर नजर रखने वाले साफ्टवेयर दैनिक अनुश्रवण प्रणाली द्वारा नौ दिनों तक 60 विद्यालयों में एमडीएम नहीं बनने का मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एबीआरसी व एनपीआरसी को चेतावनी दी है कि अगर व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधान पर कार्रवाई के लिए डीएम और डीपीआरओ को भी पत्र लिखा। मध्यान्ह भोजन की स्थित जानने के दौरान आईवीआरएस द्वारा बीएसए को जानकारी मिली कि बीते 9 मार्च से 17 मार्च तक 60 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन नहीं बना है। ....जागरण
No comments:
Write comments