17140 रुपये मूल वेतन दिलाने की मांग
प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर बीएसए से की मुलाकात
जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को 17140 रुपये मूल वेतन दिलाने की मांग की है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।1गुरुवार को शिक्षक एकत्र होकर बीएसए कार्यालय आ गए। इसके बाद उन्होंने बीएसए से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2013 व 2015 में 900 प्राइमरी विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की गई थी, लेकिन उस समय इन शिक्षकों का मूल वेतन 17140 रुपये से कम था, जबकि नवनियुक्त शिक्षकों को 17140 रुपये मूल वेतन का लाभ मिल रहा है। ऐसे में वरिष्ठ शिक्षकों का वेतन कनिष्ठ शिक्षकों के वेतन से कम है, जो कि गलत है। इससे शिक्षकों में रोष है। उन्होंने शीघ्र ही वरिष्ठ शिक्षकों को 17140 रुपये वेतनमान का लाभ दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, आनंद प्रकाश गुप्ता, शकुन्तला लोधी, छत्रपाल सिंह यादव, आसिफ अली, हेमेन्द्र प्रताप सिंह, अजीत श्रीवास्तव, दिलशाद वारसी, जफर बेग, रवेन्द्र गंगवार, संजीव चंदेल, हरिराम दिवाकर, सतीश सिंह, मोहम्मद खालिद खां आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments