संसू, जरवल (बहराइच): शिक्षकों को पूरे मनोबल के साथ सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाना होगा। यह बातें गुरूवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान में शिक्षकों को कोताही नहीं बरतनी चाहिए। अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिली तो संबंधित शिक्षक जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों में रैलियां निकाली जाएंगी। शिक्षक बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन करेंगे। सभी न्याय पंचायत स्तर पर जागरुकता के लिए छात्र छात्रओं द्वारा रैली निकाल कर विद्यालय से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसमें शिक्षकों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षिकाएं समय से विद्यालय नहीं आते हैं। उन्हें चिन्हित कराकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षक दंडित होंगे
No comments:
Write comments