जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अब अंक पत्र एवं जन्मतिथि में फेरबदल नहीं किया जा सकेगा। मनमाफिक अंक पत्र बनवाने वाले दिन समाप्त हो गए। बोर्ड परीक्षा कराने के बाद अब परिषद ने पांचवी व आठवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अंक पत्र आन लाइन दर्ज करने का निर्देश दिया है। शीघ्र परीक्षा उत्तीर्ण करके कक्षा छह व नौवीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रओं का अंक पत्र आन लाइन उपलब्ध होगा।बीते शैक्षिक सत्र में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के साथ राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की बोर्ड परीक्षा कराई गई। केंद्रों पर यूपी बोर्ड की तरह सचल दस्ता गठित करके अन्य विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाओं को कक्ष निरीक्षक बनाया गया था। परीक्षा के बाद अंक पत्र का वितरण कर दिया गया। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने धांधली रोकने व पहचान के लिए अंकों को विवरण आन लाइन दर्ज कराने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है। ब्लाक वार कक्षा पांच व आठ के विद्यालयों का नाम दर्ज करते हुए उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्रओं की जन्मतिथि, माता-पिता के नाम के साथ विषयवार पूर्णांक व प्राप्तांक का विवरण दर्ज किया जाएगा। विभाग का मानना है कि इससे गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी। साथ ही विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। अंकपत्र का सत्यापन किसी भी समय सरलता से किया जा सकेगा।
No comments:
Write comments