लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड डिग्री धारकों का प्रदर्शन 38वें दिन भी जारी रहा। लक्ष्मण मेला मैदान में गुरुवार को नौ डिग्रीधारक अनशन पर रहे। प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह लोग इतने दिन से धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों पर कार्रवाई होने के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा। इस दौरान सुमन सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, सुष्मिता, आकाश गुप्ता, सूर्यप्रकाश त्रिपाठी आदि डिग्रीधारक शामिल रहे।
No comments:
Write comments