महराजगंज : वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा की कार्यशैली अजीबो-गरीब है। प्रशिक्षु शिक्षक से मौलिक नियुक्ति पाए एक ही तरह के शिक्षकों को दो तरह के नियमों के जाल में उलझा दिया गया है। मसलन 72825 भर्ती प्रक्रिया के तहत सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त दो या अधिक शैक्षिक अंकपत्रों के सत्यापन वाले 717 शिक्षकों को वेतन का भुगतान कर दिया गया, जबकि 489 शिक्षकों का वेतन जारी होने के आदेश के बाद भी भुगतान में नियमों का पेंच फंसा दिया गया।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments