बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक शिक्षा में शीघ्र सुधार की जताई उम्मीद , शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण मई में
जौनपुर: बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का अंर्तजनपदीय स्थानांतरण आगामी मई माह में होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर अमल किया जा रहा है। श्री हसन बुधवार को स्थानीय डाक बंगले में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता कर रहे थे। प्राथमिक शिक्षा में शीघ्र सुधार की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित कार्यालय में बैठकर पारदर्शिता पूर्ण ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। शिक्षकों को भी समय से विद्यालय पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करनी होगी। 1प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पहले तीन लाख शिक्षकों की भर्ती की गई है। हमारे शिक्षक प्रशिक्षित व उच्च शिक्षित हैं जो अन्य कान्वेंट स्कूलों में नहीं मिलेंगे। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं भी प्राइमरी स्कूल में पढ़कर आईपीएस बना था। शिक्षा व्यवस्था में जो भी कमियां हैं उसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा।1डाक बंगले पर सपा जिलाध्यक्ष राज नारायण ¨बद, प्राचार्य डा.अब्दुल कादिर खां, डा.बृजेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अर¨वद शुक्ला, रविचंद यादव, लाल साहब यादव आदि ने स्वागत किया। इसके पहले बेसिक शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के यहां मांगलिक समारोह में जाकर कन्या को आशीर्वाद दिया।अहमद हसन6बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक शिक्षा में शीघ्र सुधार की जताई उम्मीद
No comments:
Write comments