जागरण संवाददाता, गोरखपुर : नार्मल कैंपस स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (शिक्षा भवन) की सूरत अब जल्द ही बदली हुई नजर आएगी। इसके लिए शासन ने 67 लाख रुपये आवंटित कर दिया है। डीआइओएस की निगरानी में मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। मंडल और जिला स्तर के महत्वपूर्ण शिक्षा अधिकारियों का दफ्तर बरसात के मौसम में टपकता है। छत का प्लास्टर भी टूट चुका है। फर्श भी चलने लायक नहीं है। शौचालय भी बदहाल है। पूरा भवन जर्जर हो चुका है। भवन की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जो स्वीकार कर लिया गया है। नए बजट से छत ही नहीं फर्श भी चमकेंगे। सीढी की दीवारों पर टाइल्स लगाएं जाएंगे। फर्श पर पत्थर लगाए जाएंगे। बाहर की दीवार फिर से प्लास्टर होगी। इसकी तरह अफसरों के कमरों को नया लुक दिया जाएगा। शौचालयों की भी मरम्मत होगी और पूरे भवन की रंगाई-पुताई होगी। डीआइओएस एएन मौर्य के अनुसार कार्यदायी संस्था ने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
No comments:
Write comments