संवादसूत्र, फैजाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एडी बेसिक कार्यालय के सभागार में नगर के सभासदों की बैठक बुलाई गई। आरोप है कि नगर शिक्षा अधिकारी ही समय पर बैठक में नहीं पहुंची। नाराज कुछ सभासदों ने बैठक का ही बहिष्कार कर दिया और वापस चले गए। एक सभासद के अनुसार इस बैठक में वार्ड सह गरीब बच्चों के निश्शुक्ल दाखिले के लिए फार्म भरना सिखाया जाना था। बैठक न हो पाने से बच्चों का दाखिला अधर में लटक गया है।सरकार की ओर से गरीबों के पाल्यों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए रणनीति बनाई है। इसके तहत परिषदीय, राजकीय व निजी स्कूलों के कक्षा एक में इनका दाखिला कराया जाना है। इसके अंतर्गत राजकीय, परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालय व निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिलाया जाना है। वहां मौजूद एक सभासद ने बताया कि 12 बजे बैठक में शामिल होने के लिए नियत कक्ष में हमलोग पहुंचे पर अधिकारी नहीं पहुंचे। तो इंतजार के बाद हम वापस चले आए। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि गरीबों के बच्चों को प्रवेश कैसे मिलेगा? जब जिम्मेदारों को ही इसकी चिंता नहीं है। उधर नगर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोप नाजायज है। बैठक हुई थी सभी को फार्म भरना बताया गया। कुछ लोग बेजा आरोप लगा रहे हैं।
No comments:
Write comments