हाथरस : मुरसान ब्लाक के पटाखास विद्यालय में तैनात रही शिक्षिका और ग्राम प्रधान के विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि जनप्रतिनिधियों तक को सिफारिशें करनी पड़ी, लेकिन शिक्षिका का तबादला बीएसए ने दूसरे विद्यालय में कर दिया। शिक्षिका ने हार नहीं मानी और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब हाईकोर्ट के निर्देश पर शिक्षिका को बीएसए ने उसके मूल विद्यालय में तैनात किया है। पटाखास का विद्यालय गत माह काफी सुर्खियों में रहा। विद्यालय में तैनात शिक्षिका राधारानी चौधरी और ग्राम प्रधान के बीच विवाद बढ़ा तो शिक्षिका का तबादला मुरसान ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला बाबू नम्बर दो में कर दिया गया। शिक्षिका ने मेडिकल ले लिया और अवकाश पर चली गई। इधर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षिका को रिलीव करा दिया। अवकाश पर चले जाने के बाद शिक्षिका ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने शिक्षिका की बात को सही मानते हुए बीएसए को निर्देश दिये कि शिक्षिका को उसके मूल विद्यालय में भेजा जाये। बीएसए देवेन्द्र गुप्ता की मानें तो कोर्ट के आदेश पर शिक्षिका को पुन: उसी विद्यालय में तैनात कर दिया गया है।
No comments:
Write comments