संवादसूत्र, अमेठी: सरकार द्वारा अनिवार्य शिक्षा नियम की अनदेखी किए जाने से नाराज टीईटी संघर्ष मोर्चा ने नाराजगी व्यक्त किया है। साथ ही 17 मई तक सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मोर्चा ने विधान सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के साथ ही विरोध करने की बात कही है।शुक्रवार को अमेठी टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश की सपा सरकार अनिवार्य शिक्षा के नियमों का उल्लंघन कर रही है। न्यायालय के आदेश के बाद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश नहीं दे रही है। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के रमेश चंद्र उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने हम लोगों की मांगें आगामी 17 मई तक नहीं मानी तो जन आंदोलन करेंगे। साथ विधान सभा चुनाव मे मतदान का बहिष्कार करने के साथ सपा का विरोध भी करेंगे। वहीं 17 अप्रैल को सरयू देवी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें 25 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में होने वाले विशाल धरने की रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर मोर्चा के रमेश चंद्र शुक्ल, अमित ठाकुर, उमेश अग्रहरि, शिव शंकर कश्यप, अशोक शुक्ल, राम सुमेर वर्मा व सुनील शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Write comments