अंतर जनपदीय स्थानांतरण की मांग इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीटीसी बैच की जीपीएफ कटौती समेत कई मांगों को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन लागू करने और अंतरजनपदीय स्थानांतरण शासनादेश जारी करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में अर्चना मिश्र, चिंतामणि द्विवेदी, राजेंद्र कनौजिया, राकेश मिश्र, राजेश यादव, विनोद पांडेय, प्रभात सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments