आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शुक्रवार को जाफरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बैठक हुई। इसमें प्रमाण पत्रों के सत्यापन व सत्यापन शुल्क के रूप में जमा की गई डीडी को संबंधित बोडरें तथा विश्वविद्यालयों को भेजने में की जा रही देरी पर गहन मंत्रणा हुई। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्षता रविन्द्र यादव व संचालन प्रीति सोनकर ने किया। बैठक को संबोधित करती हुई प्रीति सोनकर ने कहा कि विभिन्न बोडरें व विश्वविद्यालयों से आए हुए सत्यापन की सूची कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा करना चाहिए। संयोजक रविन्द्र व मयंक यादव ने वेतन लगाने के नाम पर ब्लाक संसाधन केंद्रों पर धन उगाही के विरोध का आह्वान किया। जुल्फकार अली ने कहा कि यदि कोई बोर्ड -विश्वविद्यालय यहां से डिस्पैच कर दिए जाने के बाद भी प्रमाण पत्रों का सत्यापन करके नहीं भेज रहा है तो उन्हें रिमाइंडर कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजा जाना चाहिए। विगत छह माह से सभी नवनियुक्त अध्यापक आर्थिक तंगी को ङोलते भुखमरी की कगार पर हैं। यदि वेतन न मिला तो यह स्थिति और भी भयावह हो जाएगी। बैठक में राशिद अली, अर¨वद सिंह, शंभूशरण गुप्ता, जुल्फकार, विघ्नेश गौतम, सुनील गावस्कर, मनोजपुरी, संदीप गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह आदि थे।
No comments:
Write comments