महराजगंज : स्कूल छोड़ कर आए-दिन बीएसए कार्यालय में शिक्षकों की धमाचौकड़ी व बाबुओं के पटल पर लग रही कचहरी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को पांच शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित भी कर दिया।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से अक्सर अधिकांश शिक्षक अपने विद्यालय पर न जाकर सत्यापन, एरियर सहित अन्य समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पर जमावड़ा लगाते रहे। जिसके कारण विभाग का कार्य जहाँ प्रभावित हो रहा था वहीं विद्यालयों के शिक्षण कार्य भी बाधित हो रहे थे। इसी क्रम में बीएसए ने सख्ती दिखाते हुए सुबह 10:30 से 11:50 के मध्य खण्ड शिक्षा अधिकारी के अनुमति के बगैर बीएसए कार्यालय पर उपस्थित पांच शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
मेन गेट पर ताला बंद कराया
बीएसए ने बृहस्पतिवार को मेन गेट पर ताला बंद करा दिया। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। बृहस्पतिवार को शिक्षक व अन्य लोग कार्यालय पहुँचे तो मेन गेट पर ताला बंद मिलाजबकि कर्मचारी अंदर कार्य कर रहे थे इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि जिनको मिलना होगा वो पर्ची भेजेंगे। जब बीएसए निर्देश देंगे तभी मिला जा सकता है। गेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि बीएसए अपने जिस कमरे में वो बैठते हैं वहाँ यह सिस्टम लागू करें। मेन गेट पर ताला बंद कराना न्याय संगत नहीं है। इस सम्बन्ध में बीएसए से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल स्विच अॉफ बता रहा था।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण' एवं 'अमर उजाला'
No comments:
Write comments