परिषदीय स्कूल नए लुक में नजर आएंगे। स्कूलों का रंग-रोगन कराया जाएगा। इसके लिए प्रति विद्यालय दस-दस हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग के खाते में धनराशि आवंटित हो गई है। अप्रैल माह से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। अधिकाधिक छात्र-छात्रओंका पंजीकरण करने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों के प्रति अभिभावकों का नजरिया बदला जा सके, इसलिए स्कूलों का रंग-रोगन कराया जाएगा। इतना ही नहीं स्कूलों में महापुरुषों के अनमोल वचन दीवारों पर लिखवाया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जल्द ही प्रधानाध्यापकों के खातों में धनराशि हस्तांतरित हो जाएगी।
No comments:
Write comments