इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षक के पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक, परास्नातक हैं। उन्हें सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर टीईटी परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाए।
परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले कर्मचारियों को सहायक शिक्षक के पद पर पदोन्नति की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट हैं, उन्हें कार्यालय लिपिक के पद पर पदोन्नति की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बृजेंद्र सिंह, अनुराग मिश्र समेत कई कर्मचारी शामिल रहे।
No comments:
Write comments