संसू, फैजाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी को अनुचर से अवैध धनराशि लेना महंगा पड़ा। अपनी मांग लेकर बुधवार को कार्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश जूनियर हाईसकूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को जब इसकी भनक लगी तो वे हंगामा करने लगे। दबाव इतना बनाया कि रकम लेने वाले कर्मी ने दबाव में धनराशि वापस कर दी। कार्यालय में कर्मचारी की खूब किरकिरी हुई। हरिंग्टनगंज शिक्षा क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल रुरूखासपुर में तैनात अनुचर संजय कुमार से जीपीएफ लोन दिलाने के नाम पर एक कर्मचारी ने अवैध वसूली की थी। उसे बार- बार दौड़ाया जा रहा था। बुधवार को संघ के पदाधिकारियों से उसकी मुलाकात हुई तो उसने अपनी परेशानी बताई। उसने अपनी बहन की शादी के लिए जीपीएफ से लोन का आवेदन किया है। मामला सुनकर शिक्षक नेता भड़क गए और लेखाधिकारी से उस कर्मचारी को बुलाने, उस पर कार्रवाई करने व रकम वापस दिलाने का दबाव बनाने लगे। कर्मी जब वापस आया तो हंगामा बढ़ गया। खूब आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। बाद में अपनी गर्दन फंसती देख आरोपी कर्मी ने धनराशि वापस कर दी। कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई पर शिक्षक अड़े रहे। लेखाधिकारी के द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हो सका। संघ के महामंत्री चंद्रजीत यादव ने बताया कि कार्यालय में किसी भी शिक्षक व स्कूल के अनुचर को परेशान किया गया तो इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी ओर आंदोलन चलाया जाएगा। नेताओं ने संघ के पदाधिकारियों ने जीपीएफ ऋण, सेवानिवृत्त शिक्षकों के अंतिम भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे की मांग की। शिक्षक प्रमोशन को लेकर एडी बेसिक को मांग पत्र सौंपा। कई अन्य प्रकरणों के निस्तारण की भी मांग की गई। उधर लेखाधिकारी एके अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अरुण कुमार तिवारी, चंद्रजीत यादव, मो.तारिक, समरजीत सिंह, सुरेश कुमार मिश्र, सीपी यादव, अशोक कुमार जायसवाल, मो.मेंहदी खान, मौजूद रहे।
No comments:
Write comments