मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को अब पाठ्य पुस्तकों के साथ निश्शुल्क स्कूल बैग भी दिया जाएगा। शासन ने जल्द नवीन सत्र में बैग वितरण करने की व्यवस्था लागू की है। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शासन लगातार बच्चों को सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है। लेकिन विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। गुरुजी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी छात्र संख्या जुटाने की पूरी कसरत करते हैं। जबकि यथार्थ के धरातल पर छात्र संख्या बेहद कम रहती है। परिषदीय स्कूलों में प्रवेश के लिए स्कूल चलो अभियान चलाए जाते हैं। बच्चों को निश्शुल्क यूनीफॉर्म, मिड-डे मील, छात्रवृत्ति और पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराई जाती हैं लेकिन अब बच्चों को स्कूल में किताबें रखकर ले जाने के लिए बैग भी दिया जाएगा। शासन ने जल्द ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों से स्कूल में प्रवेशित बच्चों की छात्र संख्या का पूरा डाटा तलब कर लिया है।
No comments:
Write comments