बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवादएक ही अंकपत्र व पैन कार्ड पर दो महिला शिक्षकों के नौकरी करने का खुलासा वित्त लेखाधिकारी के जांच में हुआ है। यही नहीं दोनों शिक्षिकाएं लगातार वर्ष 2009-10 से दो जनपदों में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी कर वेतन भी आहरण कर रही हैं। मामला सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशभारी प्रथम की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका धारणा आर्या से जुड़ा है।जनपद के प्राथमिक विद्यालय महेशभारी प्रथम में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापिका धारणा आर्या पुत्री मधुसूदन आर्या व जनपद वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय सलारपुर शिक्षा क्षेत्र चिरवीगांव में तैनात एक अध्यापिका के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंकपत्र एक जैसे पाए गए हैं। यही नहीं प्राथमिक विद्यालय सलारपुर के अध्यापिका का पैन नम्बर में आयकर की धनराशि जनपद बलरामपुर से भी डाली जा रही है जिसके सत्यापन पर बलरामपुर जनपद में सदर शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत प्राथमिक विद्यालय महेशभारी प्रथम की सहायक अध्यापिका धारणा आर्या पुत्री मधुसूदन आर्या का विवरण पाया गया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वित्त लेखाधिकारी व बीएसए बलरामपुर से वाराणसी बीएसए ने संबंधित शिक्षिका का अंकपत्र व पैन कार्ड मांगा। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए संबंधित शिक्षिका के अंकपत्र व पैन कार्ड सभी एक जैसे पाए गए। मामला पकड़ में आते ही बीएसए बलरामपुर ने धारणा आर्या को बीते 6 अप्रैल को कार्यालय में तलब कर समस्त मूल अभिलेख पेश करने का निर्देश दिया था। साथ यह भी चेतावनी दी थी कि नियत तिथि पर अपना पक्ष न रखने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी जाएगी। बीएसए के निर्देश के बाद संबंधित शिक्षिका निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुई। बीएसए ने अंतिम 25 अप्रैल को व्यक्तिगत उपस्थित होकर पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया है।
No comments:
Write comments