जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग भी गंभीर है। शासन के निर्देश पर आज से ही विद्यालयों में ‘पाठ्यक्रम योजना’ से पढ़ाई शुरू हो गई है।1 अब बेहतर गुणवत्ता के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए ‘नवाचार कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। लखनऊ से आए विशेषज्ञ दिग्विजय पांडेय ने अधिकारियों को विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल तैयार करने का गुर सिखाया। उन्होंने बताया कि हम कैसे और बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए अधिकारी ही नहीं और शिक्षकों को भी अपडेट रहना होगा। नई बातें और जानकारियां लेनी होगी, सेवा के मार्ग पर चलना होगा। जबतक मन में सेवा भाव नहीं आएगा शिक्षा और समाज का भला नहीं होने वाला। उन्होंने मानवीय मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसे व्यवहारिकता में उतारने का भी टिप्स दिया। कहा कि हमें खुद माहौल तैयार करना होगा, आगे आना होगा। तब जाकर बदलाव दिखेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डा.विनोद कुमार शर्मा, डायट प्राचार्य बृजेश कुमार और समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। प्रवेश परीक्षा स्थगित गोरखपुर : जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय, महराजगंज के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
No comments:
Write comments