संसू,अंब डकरनगर : भियांव शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दिनकरपुर में प्रधानपति और उनके साथ आए दबंगों ने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। विद्यालय में घुसने को लेकर हुए विवाद में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों से अभद्रता की। शिक्षक उत्तम सिंह का कॉलर पकड़कर घसीटने के बाद विद्यालय के रजिस्टर छीन लिए। घटना को लेकर भयभीत शिक्षकों ने अनिश्चितकाल के विद्यालय बंद कर दिया है। घटना की तहरीर जैतपुर थाने को दिए जाने के साथ ही बीएसए व एसपी को भी मामले के बाबत अवगत कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय दिनकरपुर (पाभीपुर) के प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह तथा सहायक अध्यापक उत्तम सिंह व श्रवण कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे विद्यालय में परिसर में एक युवक घुसकर कक्षाओं तक पहुंच गया। उक्त युवक की ओर से अनुचित मांग के लिए दबाव बनाया जा रहा था। बात न मानने पर धमकी देते हुए चला गया। आरोप है कि इसके बाद उक्त युवक प्रधानपति समेत कई लोगों के साथ करीब 20 मिनट बाद वापस विद्यालय आ धमका। जान से मारने की धमकी और गलियां देते हुए सभी विद्यालय के कार्यालय में घुस गए। सहायक अध्यापक को घसीटते हुए बाहर लाकर स्कूल के रजिस्टर छीन लिए। साथ ही स्कूल में उपद्रव मचाने व शिक्षण कार्य प्रभावित करने के बाद अभिलेख भी साथ उठा ले गए।
No comments:
Write comments