जासं, इलाहाबाद : कान्वेंट स्कूलों की तरह अब परिषदीय स्कूलों में भी वैज्ञानिकों की नर्सरी तैयार होगी। विद्यार्थियों में विज्ञान व गणित विषय के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से उनसे मॉडल बनवाए जाएंगे। नवाचार योजना ‘सब पढ़ें सब बढ़ें’ के तहत प्रथम चरण में जिले में दस स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय पर अधिक फोकस किया जाएगा। इनमें प्राथमिक स्कूल एलनगंज, प्राथमिक स्कूल पुराना कटरा, उच्च प्राथमिक स्कूल नखास कोहना, उच्च प्राथमिक स्कूल खरवारा बालक व कन्या, उच्च प्राथमिक स्कूल शाहगंज व एलनगंज, उच्च प्राथमिक स्कूल शिवकुटी और अलोपीबाग व उच्च प्राथमिक स्कूल मीरापुर शामिल हैं। नगर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने बताया कि इन स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को ‘सब पढें़ सब बढ़ें’ व राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत एक्सपोजर विजिट, विज्ञान मॉडल, विज्ञान प्रतियोगिताएं, विज्ञान व गणित की किट उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे उनके अंदर वैज्ञानिक सोच पैदा हो सके। कहा कि इस शैक्षिक सत्र में विज्ञान व गणित विषय पर अधिक फोकस किया जाएगा। विज्ञान व गणित के शिक्षक उक्त योजना के क्रियान्वयन में कितने गंभीर हैं या नहीं मूल्यांकन कराया जाएगा।
No comments:
Write comments