प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले दोपहर के भोजन (मिडडे-मील) तथा सामग्री आदि के लिए गए कुल 9 सैंपल को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला(लैब) में भेज दिया गया। बताते चलें कि डीएम डा. सरोज कुमार के दिशा-निर्देश पर डीओ(अभिहित अधिकारी) मंजूषा सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों(एफएसओ) की टीम ने पिछले दो दिनों में 09 परिषदीय विद्यालयों से ये नमूना लिया था। लैब से जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। डीओ की अगुवाई में 02 मई 2016 को एफएसओ धर्मराज शुक्ल ने खलीलाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तेनुहारी सोयम से मिड-डे-मील का मीठा चावल का नमूना लिया था। इसी दिन एफएसओ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने खलीलाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुघरा से बिना गुंथा हुआ सादा आटा का सैंपल लिया था। वहीं 03 मई को एफएसओ शुक्ल ने नाथनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय से पका हुआ चावल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय-नाथनगर से पका हुआ दाल का सैंपल लिया था। इसी दिन एफएसओ श्रीवास्तव ने खलीलाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बड़गो से पका हुआ चावल, प्राथमिक विद्यालय दुघरा से पकी हुई सब्जी का नमूना लिया था। इन्होंने इसी दिन बघौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बघौली से पका हुआ दाल, प्राथमिक विद्यालय जंगलकला से पका हुआ चावल तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौली से अरहर दाल का सैंपल लिया था।
No comments:
Write comments