प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए बीएसए गजराज प्रसाद यादव ने शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े इसके लिए हर महीने की 25 तारीख को समस्त विकास खंड में समाधान दिवस का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाए। परिषदीय अध्यापकों की पदोन्नति के संबंध में वरिष्ठता सूची तैयार कर अविलंब प्रस्तुत की जाए। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, जीपीएफ, लोन आदि से संबंधित पत्रवली एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि ब्लाक के अंतर्गत वेतन बिल/एरियर से संबंधित कोई भी कार्य यदि किसी शिक्षक से लिया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों के शिकायती पत्रों को रजिस्टर में भी अंकित किया जाए। बीएसए ने विद्यालयों के खराब पड़े हैंडपंपों व नियमित सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष अर¨वद शुक्ल, लाल साहब यादव, रविचंद यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राम दुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, प्रमोद दूबे, संगीता सिंह आदि को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की हर समस्या का निस्तारण होगा। बीएसए ने शिक्षकों से कहा कि वे हर हाल में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कर शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
No comments:
Write comments