बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर इलाहाबाद निदेशालय में की गयी लाठी चार्ज में घायल तथा एक साथी की मौत हो जाने पर संघर्ष मोर्चा ने शनिवार की देर सायं कैंडल मार्च निकालकर अपने शहीद साथी को श्रद्धांजलि दी। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौ. मनोज पंसारी ने बताया कि 3 मई को शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक धरना दे रहे बीएड टीईटी उत्तीर्ण 2011 पास अभ्यर्थी पर निदेशालय का मुख्य द्वार बंद करके बर्बता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया। गर्भवती महिलाओं को पुलिस ने नहीं बख्शा। सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को जानवर की भांति दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जिलाध्यक्ष प्रशासन से पूछना चाहते हैं कि क्या यही लोकतंत्र है? क्या सही समाजवाद है। क्या शांती पूर्वक अपना हक मांगना अनुचित है। टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा की गई तथा लाठी चार्ज से घायल व उसके बाद में सुदेश कुमार की मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया गया। कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष चौ. मनोज पंसारी, मथुरा जिलाध्यक्ष सुबेन्द्र गौतम, कृष्ण कुमार गौतम, अमित प्रताप सिंह, सोनेन्द्र वर्मा, रवि कुमार, जगमोहन चौधरी, शिव कुमार, लक्ष्मण सिंह, देवी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अनुपम चौधरी, अतुल जिंदल, उदयवीर सिंह, देवराज सिंह, प्रेमपाल सिंह सहित दर्जनों की संख्या में बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद थे।कैंडल मार्च निकालते लोग।
No comments:
Write comments