शिक्षक भवन में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में ग्रीष्मावकाश से पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नति पर विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराये जाने की मांग की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बैठक में कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दस मई तक पदोन्नति के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित किये जाने का आश्वासन दिया था। परंतु अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि ग्रीष्मावकाश से पूर्व शिक्षकों की पदोन्नति कार्रवाई पूर्ण कर कार्यभार ग्रहण कराया जाये। बाद में शिक्षक नेताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया।
No comments:
Write comments