पांच एनपीआरसी पर गिरी गाज, मूल विद्यालय में तैनाती
कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने की कार्रवाई
जागरण संवाददाता, रामपुर : कार्य में लापरवाही बरतना पांच एनपीआरसी को भारी पड़ गया है। बीएसए ने पांचों एनपीआरसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है और उनकी तैनाती मूल विद्यालयों में कर दी है। प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। शिक्षकों से लेकर एनपीआरसी तक जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने मिलक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी और एनपीआरसी के कार्यों की समीक्षा की। इसमें सामने आया कि एनपीआरपी कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। न तो स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है और न ही स्कूलों की दशा में सुधार हो रहा है। शिक्षण व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित है। लिहाजा, बीएसए ने परम के एनपीआरसी नैनसुख, श्यामपुर के एनपीआरसी परमेश्वरी लाल, बबूरा के एनपीआरसी रामरक्षपाल, बराखास के एनपीआरसी भोपाल सिंह एवं मनोना के एनपीआरसी शिशुपाल को हटा दिया है। पांचों एनपीआरसी की तैनाती मूल विद्यालयों में कर दी गई है। इसके साथ ही रामरक्षपाल के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एसके तिवारी ने बताया कि लापरवाही के चलते पांचों को हटाया गया है। यदि शिक्षक या एनपीआरसी कोई भी लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments