दो माह से सात स्कूलों में नहीं बंट रहा मिडडे मील
संवाद सूत्र, टांडा : नगर के सात स्कूलों में दो माह से मिडडे मील नहीं बांटा जा रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से बच्चों के अभिभावकों ने की है। नगर के सात स्कूलों में दो जूनियर व पांच प्राथमिक स्कूल हैं, जिसमें गत दो माह से ठेकेदार द्वारा मिडडे मील वितरण नहीं किया गया है। छात्र भूखे पेट घर वापस लौट रहे हैं। वहीं अभिभावकों में भी ठेकेदार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। अध्यापक जब मिडडे मील की बात करते हैं तो ठेकेदार दबंगई दिखाते हुए धमकी देता है। कहता है कि उसकी ऊपर तक पहुंच है। शिक्षक भी काफी समय से दबाव के कारण मौन साधे हैं। शिक्षकों द्वारा एबीएसए को अवगत कराने के बावजूद एबीएसए ने कोई कार्रवाई नहीं की है। शासन के सख्त निर्देश हैं कि सूखाग्रस्त जिलों में अवकाश होने पर भी छह से 14 वर्ष के बच्चों को मिडडे मील बांटा जाए। इसके बावजूद ठेकेदार की मनमानी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण शासन की मंशा का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। कई बार छात्रों व अभिभावकों ने मिडडे मील वितरण करने की मांग को लेकर ठेकेदार के खिलाफ हंगामा भी किया। जागरण ने भी मामले को गंभीरता से छापा पर हर बार नतीजा जीरो निकला। रमेश, अशरफ अली, अमजद अली, सगीर अहमद, नेतराम, विनोद, शकील अहमद अभिभावकों आदि ने डीएम को पत्र भेजकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने एवं मिडडे मील वितरण कराने की मांग की है।
No comments:
Write comments