पदावनति के विरोध में दलित शिक्षकों का बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना, डिमोशन किये जाने पर जताया रोष
अवधेश वर्मा ने बताया कि अभी हाल ही में रायबरेली के बीएसए ने 407 शिक्षकों को गलत ढंग से रिवर्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आरक्षण समर्थकों ने बीएसए को बर्खास्त करने की मांग निदेशक से की। अवधेश का दावा है कि निदेशक ने रायबरेली के बीएसए को अभी डिमोशन की कोई लिस्ट न जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भी संघर्ष समिति का ज्ञापन भेजा गया है। सचिव की सलाह के बाद ही कार्रवाई की जाए।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा है कि गलत ढंग से डिमोशन की लिस्ट जारी गई तो वे शिक्षकों के साथ रायबरेली बीएसए कार्यालय का भी घेराव करेंगे। वहां से रायबरेली के जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया जाएगा। जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, रायबरेली के खिलाफ दलित शिक्षकों को गुमराह करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रार्थना-पत्र भी सौंपा जाएगा।
No comments:
Write comments