अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को प्रभारी बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों की पदोन्नति की जाए। अन्य जनपदों में पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को प्रभारी बीएसए को दिए गए ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में पदोन्नति के लिए लगभग 334 पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियमानुसार अंतरजनपदीय शिक्षकों को पदोन्नति दी जाए। इससे शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आएगा। पूर्व में तत्कालीन बीएसए हरिकेश यादव को ज्ञापन दिया था। बीएसए ने वेतन विसंगति को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए लेकिन कोई असर नहीं हुआ। कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप ने कहा कि शासनादेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि समान पद पर कनिष्ठ का वरिष्ठ से अधिक वेतन नहीं होगा। इसके बाद भी जिले में ऐसा हो रहा है। इस मामले में प्रभारी बीएसए भारती शाक्या ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।
No comments:
Write comments